Google AdSense Approval in 2024 Effective Tips

google-adsense

Google Adsense को Approved करन के लिए 2024 में क्या करें

ज्यादातर लोग अपने Blog से पैसे कमाने के लिए Google Adsense का इस्तेमाल करना चाहते हैं। लेकिन Adsense Approval पाना अभी के समय में आसान काम नहीं रह गया है। 2024 में Adsense का Approval पाने करने के लिए, आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना होगा। 

Adsense Approval के लिए महत्वपूर्ण चीजें

अगर आप चाहते हैं कि 2024 में आपको Adsense Approval मिल जाए, तो आपको इन बातों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत होगी:

1. Unique Content

  • अपने Niche  Article में कुछ नया और अलग लिखें।
  • Copyright Materials का इस्तेमाल करें।
  • Subject Matter की Quality पर ध्यान ेने की जरुरत होती है

2. Mobile-Friendly Website

  • आपने  Website के लिए एक एसा Themes चुनें जो Mobile Friendly हो।
  • Website के Page का Loading को Fast बनाए रखें।
  • Attractive Design वाले Themes को Use करना चाहिए

3. HTTPS

  • आपने Website मे SSL Certificate का Use करे 

Adsense Approval के लिए जरुरी Pages

Adsense Approval के लिए, आपको कम से कम नीचे दिए गए 5 Pages बनाने होंगे:

पृष्ठ

विवरण

Home Page

यह आपकी Site का First Page होगा

About Us

इसमें आपके Blog के लक्ष्य और उद्देश्य के बारे में बताएं

Contact Us

अपना Contact Details दें

Privacy Policy

अपनी Privacy Policy के बारे में लिखे

Terms & Condition

अपने Blog के Terms & Condition ी जानकारी दे

Adsense Approval के लिए Tips

Adsense Approval पाने के लिए कुछ Extra Tips निम्न हैं:

  • 6-12 महीने पुराने Domain का इस्तेमाल करना चहिए। New Domain से Approval पाना मुश्किल है।
  • हर दिन 1-2 नए Article जरुर से पोस्ट करें।
  • Link-Building के जरिए अपने Articles को प्रमोट करें।
  • Social Media पर भी अपने Articles को शेयर करें।

Google Adsense से अच्छी कमाई हो सकती है, लेकिन उसके लिए आपको कुछ Rules & Guidelines का पालन करना जरूरी है।

उपर दिए गये Guide को फॉलो करके और Unique Content Use करके आप आसानी से 2024 में Google Adsense का Approval प्राप्त कर सकते हैं।

Best Wishes!


Previous Post Next Post